- क्षेत्र के चनौली गांव का हाल

- जर्जर तारों से कई वर्षो से हो रही है सप्लाई

GOPALPUR: गोला क्षेत्र के चनौली गांव के डेढ़ सौ से अधिक परिवार इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे हैं। यहां ट्रांसफार्मर जलने से इन घरों की बिजली दस दिनों से गुल है। ग्रामीणों ने इसका कारण गांव के ट्रांसफार्मर व तारों का जर्जर होना बताया है। लोगों का कहना है कि व्यवस्था सही कराने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर उपकेंद्र के अधिकारियों तक से शिकायत की गई लेकिन किसी ने समस्या की सुध नहीं ली।

नहीं सुन रहे जिम्मेदार

गांव में लगे बिजली तार व ट्रांसफार्मर बेहद जर्जर हो चुके हैं। इससे बार-बार तार टूट जा रहे हैं। इस कारण आए दिन हो रही कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। इसी बीच दस दिन पहले 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भी जल गया। ग्राम प्रधान दिलीप सहित ओंकार यादव, श्रीभागवत यादव, सागर यादव, तेरस यादव, रविंद्र यादव, इंद्रजीत, जद्दू यादव, महेश हरिजन, केसई हरिजन, केशभान हरिजन आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने कई साल से यहां के तार नहीं बदले हैं। ओवरलोड के चलते आए दिन जर्जर तार जलकर टूटकर बार-बार जमीन पर गिर जा रहे हैं। दस दिन पहले तो ट्रांसफार्मर ही जल गया। कई बार उपकेंद्र के चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक समस्या का हल नहीं निकला।

वर्जन

ट्रांसफार्मर के लिए इस्टीमेट बना कर भेज दिया गया है। ट्रांसफार्मर अभी नहीं है। जैसे ही आएगा लगा दिया जाएगा।

- गौरव श्रीवास्तव, जेई