जम्मू (पीटीआई)।  जम्मू में आज बस स्टैंड के पास धमाका हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भीड़-भाड़ वाले इस बस स्टैंड पर दोपहर करीब 12 बजे धमाका हुआ। धमाके बाद अफरातफरी मच गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू में बस स्टैंड के पास हुए धमाके में करीब 28 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से धमाका,1 की माैत 28 लोग घायल

विस्फोट में करीब 18 लोग घायल हो गए

वहीं एक घायल की उपचार के दाैरान माैत हो गई है। बस स्टैंड पर हुए विस्फाेट को लेकर जम्मू आईजीपी एमके सिन्हा का कहना है ग्रेनेड से विस्फोट किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को उपचार जारी है। वहीं इस धमाके के तुरंत पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से धमाका,1 की माैत 28 लोग घायल

घटना स्थल पर छानबीन की जा रही

घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और छानबीन की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी आगे की जानकारी का इंतजार है। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों हालात काफी गंभीर है। हाल ही में यहां बीते 14 फरवरी को पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल को आत्मघाती हमला हुआ था। इस दाैरान 41 जवान शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी

National News inextlive from India News Desk