-सावंत वारियर्स, दिल्ली से इनॉगरेशन मैच में भिड़ेगा केआईपीएम

-खिलाडि़यों पर होगी इनामों की बारिश

GORAKHPUR : अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर ट्यूजडे से पीपीएल का आगाज होगा। शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से ऑर्गनाइज इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय करेंगे। पीपीएल का पहला मैच केआईपीएम, गीडा और सावंत वारियर्स, दिल्ली के बीच खेला जाएगा। एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने बताया कि ख्ख् अप्रैल से शुरू हो रहे पीपीएल का फाइनल मैच 7 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में फ‌र्स्ट विनर को म्0 हजार रुपए, रनर को ब्0 हजार रुपए कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। थर्ड प्लेस पर फ्0 हजार, फोर्थ प्लेस पर ख्0 हजार रुपए, फिफ्थ प्लेस पर क्0 हजार रुपए, सिक्स प्लेस पर 7 हजार रुपए, सेवेंथ प्लेस पर भ् हजार रुपए और आठवीं प्लेस वाली टीम को फ्भ्00 रुपए प्राइज दिया जाएगा। पीपीएल के चेयरमैन सुनील राणा ने बताया कि ग्रुप ए में मेट्रो हॉस्पिटल, म्यूजिक प्वाइंट, शांति इंटरप्राइजेज, मिश्रा स्पो‌र्ट्स दिल्ली, किसान चैलेंजर है। जबकि ग्रुप बी में केआईपीएम गीडा, एबी इंटरप्राइजेज, राकेशपति एलआईसी इलेवन, सावंत वारियर्स दिल्ली और राघव क्रिकेट एकेडमी है। पीपीएल में सभी मैच के मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर को अट्रैक्टिव प्राइज दिया जाएगा।