22 से स्टार्ट होगा पीपीएल, खूब होगा इंटरटेनमेंट

-16 से आईपीएल तो 22 से शुरू होगा पीपीएल

GORAKHPUR: आईपीएल का आगाज जहां क्म् अप्रैल से हो रहा है, वहीं सिटी में ख्ख् अप्रैल से पीपीएल (पूर्वाचल प्रीमियर लीग) स्टार्ट हो रहा है। जहां चौकों-छक्कों की बारिश से दर्शकों का मनोरंजन होगी, वहीं सिटी के खिलाडि़यों पर पैसों की बारिश होगी। पीपीएल में लोकल क्रिकेटर के साथ रणजी क्रिकेटर्स का भी जमावड़ा लगेगा। शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर कैप्टन राधेश्याम सिंह ने बताया कि गोरखपुर क्रिकेट संघ और शीला स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से ऑर्गनाइज पीपीएल टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो ग्रुप में क्0 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट की विनिंग टीम को म्0 हजार रुपए और रनर टीम को ब्0 हजार रुपए कैशमनी प्राइज दिया जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट के सभी मैच के मैन ऑफ द मैच प्लेयर को मोबाइल दिया जाएगा। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को लैपटॉप, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को माइक्रोवेब, बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट फील्डर को मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच सफेद बाल से खेले जाएंगे और खिलाड़ी कलर ड्रेस में होंगे। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर कमेटी के चेयरमैन सुनील राणा, सेक्रेटरी विनोद सिंह और पीआरओ पंकज शुक्ला होंगे।

ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट

ग्रुप ए

-मेट्रो हॉस्पिटल

-मिश्रा स्पो‌र्ट्स दिल्ली

-किशन चैलेंजर्स

-शांति इंटरप्राइजेज

-म्यूजिक प्वाइंट

ग्रुप बी

-केआईपीएम गीडा

-एबी इंटरप्राइजेज

-सांवत वारियर्स, दिल्ली

-राघव क्रिकेट एकेडमी

-राकेशपति एलआईसी इलेवन