कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्में करने के बाद अब असिन बॉलीवुड फिल्मों को थोड़ा आसानी से लेने और उन्हीं स्टार्स के साथ बार-बार काम करने पर ध्यान दे रही हैं. जब शूटिंग ना हो तो वह लोगों की नजरों से दूर रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उनके मुताबिक, उनके पास कहने को कुछ खास नहीं होता...

क्या आप लो-प्रोफाइल रहना ही पसंद करती हैं?

मैं जनरली सिर्फ अपने काम के लिए न्यूज में होना पसंद करती हूं. मुझे लगता है ये मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा है. हो सकता है इसका रिश्ता इस बात से भी हो कि मैं साउथ से हूं, जहां सेल्फ मार्केटिंग का कल्चर नहीं है. मैं मानती हूं कि पीआर जरूरी है और मैं इसमें काफी बुरी हूं.

आप रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने की जगह सेफ रोल्स पसंद करती हैं. क्या ये वजह है कि लोग आपको हिन्दी स्क्रीन पर अक्सर नहीं देख पाते?

मुझे लगता है ये कॉशन से ज्यादा प्रिफरेंस हैं. मुझे फन, इमोशनल स्टोरीज वगैरह पसंद हैं क्योंकि ये कॉमन लोगों को पसंद आती हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने में मेरी मदद करती हैं. मगर इसके साथ ही मैं कुछ बेहतर रोल्स भी तलाश रही हूं जिनमें कॉमर्शियल फॉर्मेट के अंदर परफॉर्मेंस की गुंजाइश भी हो.

आपका सेलेक्शन का क्राइटेरिया क्या है?

मुझे लगता है कि मेरे पास अपने तरीके से कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करने की च्वॉइस रही है. 25 फिल्में करने के बाद अब मैं कुछ ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जिनके लिए मैं पैशनेट फील करूं और जिनमें कुछ पोटेंशियल हो. कोई भी स्टैब्लिश्ड एक्टर फिल्में सेलेक्ट करने में वक्त लेता है और मैं इससे अलग नहीं हूं. स्क्रिप्ट और मेरा कैरेक्टर वो फैक्टर्स हैं जिनके बेसिस पर मैं फिल्में डिसाइड करती हूं. इसके बाद मेरा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, को-आर्टिस्ट. किसी फिल्म में इसमें से सब कुछ बेस्ट नहीं मिल सकता, मगर जिसमें भी मैक्सिमम बेस्ट का स्कोप हो मैं वो साइन करती हूं. मेरी आने वाली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ है जिसमें मेरा कैरेक्टर काफी रीयल है. इससे आगे मैं कुछ भी नहीं कह सकती वर्ना डायरेक्टर रोहित शेट्टी मेरे पीछे गुंडे भेज देंगे.

आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और अब अभिषेक बच्चन. क्या आप यंग एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहती?

मेरी किस्मत अच्छी रही है कि मुझे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ फिल्में करने का मौका मिला. आमिर, सलमान, अजय, अक्षय, अभिषेक के साथ काम करना किसी भी लडक़ी के लिए सपने के सच होने जैसा होगा, और ये बेहतरीन रहा है. मगर हां, मैं अपनी जनरेशन के मेल एक्टर्स के साथ भी काम करना चाहती हूं. ये अच्छा होगा.

आपने रीसेंटली एक साउथ फिल्म की थी...क्या आपको लगता है कि आपको ऐसी कुछ और फिल्में करनी चाहिए?

मुझे साउथ में काम करना पसंद है क्योंकि मैंने वहीं से काम करना शुरू किया था. वह घर जैसा है. मगर मैं ऑलरेडी वहां काफी काम कर चुकी हूं और मैं प्रोजेक्ट्स के मामले में अपने आपको रिपीट नहीं करना चाहूंगी. ये मेरे या मेरी ऑडियंस के लिए एक्साइटिंग नहीं होगा. सो मैं कुछ अलग और इंट्रेस्टिंग आने का इंतजार कर रही हूं.

जब आप कैमरे के सामने ना हों, तो क्या करना पसंद करती हैं?

मेरा आईपैड मुझे बिजी रखता है, और मैं पढऩे की शौकीन भी हूं.