- स्ववित्त पोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासभा के पदाधिकारियों ने दिग्विजयनाथ एलटी कॉलेज में की बैठक

GORAKHPUR: स्ववित्त पोषित महाविद्यालय प्रबंधक महासभा की तरफ से शनिवार को दिग्विजयनाथ एलटी कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से ज्ञान भारती कॉलेज, रगड़गंज, कुशीनगर के घटना की चर्चा की। जिसमें नकल कराने के मामले की घोर निंदा की। यूनिवर्सिटी में नकल विहीन शुचितापूर्वक शिक्षा और शुचितापूर्ण परीक्षा तभी संभव है। जब अगले सत्र में संबद्ध सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर दिया जाए, जिसका महासभा सपोर्ट करेगी।

न्यायिक जांच की मांग

भगवान महावीर पीजी कॉलेज, पावानगर, फाजिलनगर, कुशीनगर के प्रवक्ता डॉ। महात्मा प्रणव कुमार चतुर्वेदी को केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। ऐसे में केंद्राध्यक्ष ने अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन नहीं किया। जो एक आपराधिक कृत्य है। इसके लिए केंद्राध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। नकल के मामले में पकड़े गए ज्ञान भारती महाविद्यालय की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए। बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री डॉ। सुधीर कुमार राय ने किया। बैठक में अखिलेश दुबे, प्रभात राय, अखिलेश पांडेय, डॉ। राज श्रीवास्तव, डॉ। विनय राय, संजय तिवारी, सीताराम प्रसाद, हरेकृष्ण सिंह, अमर प्रकाश, अभय प्रताप सिंह, आईडी दुबे, डॉ। मारकंडेय सिंह, अंबरीष मल्ल समेत दर्जन भर प्रबंधक शामिल रहे।