अपनी करेंट सब्जेक्ट और इश्यू बेस्ड मूवीज के लिए फेमस फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म बनाने की प्लानिंग से इन्कार करते हुए कहा कि उनका नया मूवी प्रोजेक्ट सोसायटी और पुलिस के बीच रिलेशनशिप पर बेस्ड है. इससे पहले सोसायटी और पुलिस के कनेक्शन को बेस बना कर प्रकाश 'गंगाजल' जैसी फिल्म बना चुके हैं. जो यूपी के फेमस कंट्रोवर्सियल एसिड केस पर बेस्ड थी.

झा का कहना है कि वे नरेंद्र मोदी को सब्जेक्ट बना कर कोई नयी फिल्म नहीं बना रहे हैं. वैसे उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म की स्टोरी पर काम चल रहा है जिसें पूरा होने में अभी कुछ टाइम लगेगा. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के लिए अभी कोई टाइटिल भी फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन फिल्म किस सब्जेक्ट पर है ये फाइनल हो गया है और उसी बेस पर स्टोरी लाइन रेडी की जा रही है. इसी पर बात करते हुए उन्होंने रिवील किया कि ये इंडियन पुलिस के सोसायटी के साथ रिलेशन पर बेस होगी. हालाकि इसका फ्लेवर उनकी इसी तरह के सब्जेक्ट पर बनी पुरानी फिल्म 'गंगाजल' की तरह का नहीं होगा. फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी. फिल्म की स्क्रिप्ट प्रकाश झा खुद ही लिख रहे हैं.

हालाकि फिल्म के एक्टर्स के बारे में अभी कुछ पता नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इस फिल्म में भी उनके फेवरेट अजय देवगन और अमिताभ बच्चन सहित नए पसंदीदा एक्टर अर्जुन रामपाल भी हो सकते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk