प्रकाश झा अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगाजल 2' के पोस्टर के साथ सामने आए हैं. इस फिल्म के पोस्टर में एक फीमेल कॉप हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रही है, जिसका फेस नहीं दिखाई दे रहा है. खबर है कि अपनी हिट मूवी 'गंगाजल' के इस सीक्वल के लिए झा ने मध्य प्रदेश की एक फीमेल पुलिस ऑफीसर के रियल लाइफ अचीवमेंट से इंस्प्रेसशन ली है.  2003 में रिलीज फिल्म 'गंगाजल' भी यूपी के रियल लाइफ एसिड कांड से इंस्पायर थी जिसमें अजय देवगन और ग्रेसी सिंह ने लीड रोल प्ले किए थे.

प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में फीमेल करेक्टर को लीड बनाया है क्योंकि ये फिल्म मध्य प्रदेश की एक लेडी पुलिस ऑफीसर के ऑनर में बनायी गयी है जिनकी प्रेजेंस उनके तेजतर्रार एटिट्यूड को शो करती है. लेकिन झा ने कहा कि वो अभी इस करेक्टर को प्ले करने वाली एक्ट्रेस नाम ओपन नहीं कर सकते. लेकिन सुनने में आया है कि फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए करीना कपूर से भी डिस्कशन किया गया है.

Gangaajal 2 poster

प्रकाश इस फिल्म में मेल लीड के लिए अजय देवगन को लेना चाहते थे लेकिन कहानी की मांग थी कि फीमेल करेक्टर को इंर्पोटेंस दी जानी चाहिए. यही वजह है कि अजय फिल्म में नहीं हैं क्योंकि इसमें उनके लिए स्पेस नहीं है लेकिन उन्हें स्टोरी पसंद आई और उन्होंने खुद को फिल्म के प्रेजेंटर के तौर पर इससे खुद को जोड़ लिया है. पर झा आगे उनके साथ कई फिल्में बनाने के लिए रेडी हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk