प्रकाश झा करप्शन, पोलीटिक्स और नक्सलिज्म जैसे बर्निंग इश्यूज पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब खबर है कि वह एक और मैसेज अपने फैंस खासकर इंडियन यंगस्टर्स से शेयर करने के लिए तैयार हैं. सोर्स ने बताया कि प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है लेकिन वह 12 अगस्त यानी इंटरनेशनल यूथ डे पर एक वीडियो सीरीज लॉन्च करेंगे जिसमें यूथ से उनके राइट्स को लेकर खड़े होने की अपील की जाएगी. इस दौरान सत्याग्रह की पूरी कास्ट भी उनके साथ होगी.

इस वीडियो की रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है. प्रकाश का मानना है कि इंटरनेशनल यूथ डे पर ऐसा वीडियो ज्यादा से ज्यादा यंगस्टर्स को इंफ्लूएंस कर सकता है. फिल्म की कास्ट होने से भी वह अपना मैसेज अधिकतर लोगों तक पहुंचा सकते हैं. सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और मनोज बाजपेयी हैं. सोर्स ने बताया कि इस वीडियो की शूटिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले ब्रेक्स के दौरान की गई है. प्रकाश यह भी कंफर्म करते हैं कि इसका यूज वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं करेंगे. वीडियो का कंटेंट इंडियन कॉन्सिटीट्यूशन पर बेस्ड है जिसमें इक्वेलिटी, राइट टू इंफॉर्मेशन जैसे कई इश्यूज को शामिल किया गया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk