दिखाए हैरतअंगेज करतब
प्रकाश पर्व के मौके पर संडे को सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी की अध्यक्षता में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सिटी व आस-पास के एरिया के कुल 32 गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मेंबर्स शामिल हुए। शोभायात्रा तार कंपनी के पास इंद्रा नगर गुरुद्वारा होते हुए साकची गुरुद्वारे तक गई। शोभायात्रा में फूलों से सजे वाहन पर पालकी साहिब की जगह-जगह पूजा हुई, जिसमें साकची गुरुद्वारा के गुरुग्रंथ साहिब विराजमान थे। इस दौरान नौजवानों
ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी रही। शोभायात्रा के दौरान रिलीजियस बुक्स भी डिस्ट्रीŽयूट
की गईं।

कई शख्सियत रहीं शामिल
सिखों के साथ सभी धर्म के लोगों ने मिलकर प्रकाश पर्व को सेलिब्रेट किया। इस दौरान झारखंड के एक्स चीफ मिनिस्टर अर्जुन मुंडा, एमपी प्रदीप बालमुचू, एक्स एमपी सुमन महतो, तार कंपनी के एमडी नीरज कांत, एक्स एमएलए सरयू राय, एमएलए बन्ना गुप्ता, भाजपा के स्टेट स्पोक्स पर्सन अमरप्रीत सिंह काले, राकेश्वर पांडे, अभय सिंह आदि प्रेजेंट रहे।

गुरुद्वारों में हुआ जश्न
इस दौरान गुरुद्वारों में अरदास पढ़ी गई। इसके बाद कीर्तन हुआ। कीर्तन के बाद सभी गुरुद्वारों में लंगर ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमें भारी तादाद में लोगों ने लंगर छका। प्रोग्राम को सक्सेसफुल बनाने में सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के लोगों ने अहम योगदान दिया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in