JAMSHEDPUR: सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शिवजी की पूजा करने के लिए सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। सुबह मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान शहर के शिवालयों में घंटों की गूंज से भक्तिमय माहौल बना दिया। साकची शीतला मंदिर में सुबह करीब चार बजे शिवजी को गन्ने के रस, पंचामृत, दूध व पानी से स्नान कराया गया। जिसके बाद सुबह करीब पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए शिवजी के मंदिर के पट खोल दिए गए। शाम सात बजे शिवजी का चमकमंत्र का उच्चारण कर रुद्राभिषेक पंडित राजू वाजपेयी द्वारा किया गया, जिसके बाद शिवजी का श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही शहर के साकची बाजार स्थित शिव मंदिर, मनोकामना मंदिर, हाथी घोड़ा शिव मंदिर, काशीडीह स्थित शिव मंदिर, भालूबासा स्थित लिंगेश्वर नाथ मंदिर आदि में सुबह से ही भक्तों द्वारा शिवलिंग पर दूध,पानी, पुष्प चढ़ा कर पूजा अर्चना की गई। मानस सतसंग महिला मंडल समिति द्वारा पूरे एक माह सावन के महीने में शीतला मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।