-प्रयाग कुंभ से सनातन धर्म को नई दिशा देगा किन्नर अखाड़ा

-किन्नर अखाड़ा प्रमुख पेशवाई की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: किन्नर अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी 12 दिसम्बर बुधवार को मुम्बई से प्रयागराज पहुंचेंगे। वे मेलाक्षेत्र के सेक्टर सेक्टर-12 में कुंभ मेला मे लग रहे अखाड़े के शिविर की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने बताया कि कुंभ के दौरान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर उनका अधिक जोर रहेगा। कुंभ मेला के दौरान देश और विदेश से हजारो की संख्या में किन्नर पहुंचेगे। छह जनवरी को किन्नर अखाड़े की ओर से निकलने वाली देवत्व यात्रा में किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे।

कुंभ में पहली बार होंगे शामिल

प्रयागराज की धरती पर लगने वाले कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा शामिल होने जा रहा है। देवत्व यात्रा धूमधाम से निकलेगी। इसमें पांच हजार से अधिक किन्नर और देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होंगे। आचार्य महामण्डलेश्वर ने बताया कि देवत्व यात्रा शहर से होते हुए संगम, मेलाक्षेत्र में लग रहे शिविर तक पाण्टून पुल से होकर जायेगी। देवत्व यात्रा में किन्नर अखाड़ा के सभी महामण्डलेश्वर, मण्डलेश्वर, पीठाधीश्वर, महंत, श्रीमहंत सहित सभी संत-महात्मा शामिल होगे। किन्नर अखाड़े की उत्तर भारत की प्रभारी पीठाधीश्वर भवानी मां ने कहा कि समाज सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिये किन्नर अखाड़े की तरफ देख रहा है। ऐसे में किन्नर अखाड़ा कुंभ प्रयाग से सनातन धर्म को एक नयी दिशा देगा।