प्रयाग संगीत समिति में 56वां अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन प्रारम्भ

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में 56वां अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन- 2017 वेडनेसडे से प्रारम्भ हुआ। पहला संगीत सम्मेलन 1960 में अर्धनिर्मित मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर श्रोताओं और दर्शकाें की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष मिलन मुखर्जी, सचिव अरूण कुमार और कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रार्थना अर्चना दास के निर्देशन में प्रयाग संगीत समिति की छात्र-छात्राओं द्वारा पेश की गई।

सोनाली हलधर का भरतनाट्यम

शिवम, शशांक, विकास, शिवम, प्रवीन, अनिस कुमार, श्रद्धा, पूनम, पूजा, राधिका, अंशिका, आयुषी, निशी ने प्रस्तुति दी। संगतकारों में तबले पर तपन चक्रवर्ती एवं सिंथसाइजर पर जयदीप मजूमदार शामिल रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण द्वारा प्रस्तुत की गई। कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रयाग संगीत समिति ने स्मृति चिन्ह देकर किया। पहले दिन सोनाली हलधर एंड ग्रुप (इलाहाबाद) ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया।

तीन ताल पर की जुगलबंदी

भाव नृत्य 'होली पिया बिन लागी खाली' व तीन ताल में जुगलबन्दी ने मन मोहा। प्रथम प्रस्तुति गुरू वन्दना, द्वितीय आदि ताल में लयकारियां, रवीन्द्र संगीत पर नृत्य, तिल्लाना प्रस्तुति दी गई। इसमें कलाकारों में अंकिता जायसवाल, रूपाली, वृद्धि, अंकिता दीक्षित, सोभना, साखी, नित्या सिंह, मानसी, प्रेरणा तिवारी शामिल रही। उस्ताद सुजात खां (दिल्ली) ने सितार पर प्रस्तुति दी। इसमें लोक धुन, उपशास्त्रीय संगीत ठुमरी आदि पर प्रस्तुति हुई। नीलाक्षी खांडेकर (दिल्ली) ने कत्थक पर शिव स्तुति शंकर अति प्रचण्ड, नाचत कर डमरू बाजत और तीन ताल में पारम्परिक नृत्य का सुंदर नजारा पेश किया।