प्रयाग संगीत समिति में 56वें अखिल भारतीय संगीत समारोह का दूसरा दिन

बरेली की डॉ। हितू मिश्रा ने गायन और गोपिका वर्मा ने मोहिनीअट्टम से बांधा समा

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे 56वें अखिल भारतीय संगीत समारोह का दूसरा दिन शास्त्रीय गायन और मोहिनीअट्टम नृत्य के नाम रहा। मेहता आडिटोरियम में पहली प्रस्तुति बरेली की डॉ। हितू मिश्रा ने की। उन्होंने राग मधुवंती द्रुत लय में 'पवन पुरवाई बहे सनन सनन' की मनमोहक प्रस्तुति की। फिर दादरा, राग भैरवी में 'जरा कह दो सांवरिया से आया करो' की प्रस्तुति की तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई।

डॉ। मिश्रा ने तीसरी प्रस्तुति होली गीत 'कैसी होरी मचाई कन्हाई' से समां बांधा। चेन्नई की गोपिका वर्मा ने जयदेव की अष्टपदी पर 'चंदन चरचित नील कलेवर' भाव नृत्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की। समिति के सचिव अरूण कुमार ने दोनों कलाकारों का स्वागत करते हुए उन्हें नटराज की मूर्ति प्रदान की।

संचालन डॉ। मधुरानी शुक्ला व सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अपर निदेशक देवेन्द्र सिंह, बनवारी लाल शर्मा, अजय श्रीवास्तव, उमा दीक्षित, सपना खरे, संजीव किशोर आदि मौजूद रहे।