कानपुर। प्रयागराज कुंभ में संगम तट पर इन दिनों साधु-संतों का तांता लगा है और इनके अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। सब अपनी-अपनी धुन में रमे रहते है। खास बात तो यह है कि इनके अलग-अलग रूप-रंग यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इनके स्टाइल को कई बार श्रद्धालू कैमरे में कैद करने को आतुर दिखते हैं।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
गजब है इनका अंदाज। साधु नागा संगम में डुबकी लगाने के बाद अपनी जटाओं से जल को बिखेरते हुए। यह तस्वीर पहले दिन शाही स्नान की है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
लैपटाॅप वाले नागा साधु। संगम तट पर रहते हुए भी दुनिया से गजब की कनेक्टिविटी हैं इन साधु की। लोग इन्हें देखकर हैरान हो रहे थे।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
मेरे लंबे-लंबे केस।  पहले शाही स्नान के बाद ये साधु जी इस खास अंदाज में पोज देते हुए।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
साधु का राॅकस्टार अवतार। ये साधु जी कुंभ मेला की ओर एक खास तरह के वाहन से जाते हुए। इस दाैरान इनका अंदाज ही देखते बनता है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
साधु संतों का ये सहयोगी रूप भी देखते बनता है। संगम तट लोगों को अन्न परोसते ये साधु काफी प्रसन्न हो रहे है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
ये ठहरे हठ योगी जी। इन साधु जी को देखिए इन्होंने इन्होंने पिछले 10 सालों से न तो अपनी भुजा मोड़ी है और न ही नाखून काटे हैं। 

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
पक्षी वाले बाबा भी काैतूहल का विषय रहे। ये साधु जी अपने सिर पर पक्षी को बैठाकर भ्रमण कराते हुए।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
जटाओं वाले बााबा जी। इन साधु बाबा के बाल लोग पलटकर जरूर देखते हैं। इनकी लंबाई काफी ज्यादा है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
ये नागा साधु शरीर पर भभूत लगाकर भोले बाबा को डमरू बजा-बजाकर प्रसन्न करते हुए।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
बाइक वाले बाबा का भी कुंभ मेले में जलवा है। इन्होंने बाइक की नंबर प्लेट पर नागा बाबा लिखा रखा है।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
इन साधु बाबा को देखिए जरा। शरीर पर भस्म रमाए, माला आदि से लदे हुए यह साधु चाय पकाते हुए।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आए तरह-तरह के साधू,कोई हठ-योगी तो सह-योगी
रूद्राक्ष वाले नागा साधु। इन्होंने सिर गले व सिर पर काफी ज्यादा रूद्राक्ष पहन रखे हैं। कैमरे से तस्वीर खींचते हुए नागा साधु खुद कैमरे में कैद हो गए।

प्रयागराज कुंभ 2019 : आज आएगी एनआरआई स्पेशल ट्रेन, ये है इसका शेड्यूल

प्रयागराज कुंभ 2019 : पहली बार श्रद्धालुओं के लिए सेक्टरों में आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य रैन बसेरा

National News inextlive from India News Desk