कानपुर। प्रयागराज में आज मंगलवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ का पांचवा स्नान पर्व है। आज यहां सुबह भोर से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने लगेंगे। अनुमान है कि आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। कुंभ की ऑॅफिशियल वेबसाइट के मुताबिक माघी पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान का विशेष महत्व है। माघी पूर्णिमा का दिन देवताओं के गुरू बृहस्पति के आह्रवाहन का दिन माना जाता है। इस दिन पवित्र घाटों पर तीर्थयात्रियों की संख्या इस विश्वास के साथ बढ़ जाती है कि इस दिन देव लोक से देव, गंधर्व सभी स्नानार्थ हेतु पृथ्वी पर उतरते हैं।
प्रयागराज कुंभ 2019 : माघी पूर्णिमा पर पांचवें स्नान पर्व में 1.5 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे संगम में डुबकी
सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम
वहीं प्रशासन की ओर से इस विशेष दिन पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं रेलवे व रोडवेज ने भी कमर कसी है। रेलवे ने 49 स्पेशल ट्रेनों और रोडवेज ने भी ढाई हजार बसें चलाने का निर्णय लिया हैं। इसके अलावा रोडवेज आज इस स्नान पर्व के साथ ही उसके एक दिन पहले एवं एक दिन बाद शहर में 500 शटल बसों का भी संचालन करेगा। इतना ही नहीं माघी पूर्णिमा कुंभ स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया है।

 

कुंभ मेला 2019: प्रयागराज में कार पार्किंग की पूरी जानकारी, मेला स्थल के नजदीक यहां खड़ी कर सकते हैं गाड़ी

प्रयागराज कुंभ 2019 : आम थानों से अलग हैं कुंभ में बने थाने, जानें यहां कैसे कराएं रिपोर्ट दर्ज

National News inextlive from India News Desk