-उत्तर से दक्षिण तक के व्यंजनों का चखेंगे स्वाद

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: धर्म और अध्यात्म की नगरी प्रयागराज आने पर प्रवासी भारतीयों के लिए स्पेशल मेन्यू बनाया गया है। उन्हें केसरिया जलेबी, खस्ता-कचौड़ी के साथ ही तंदूरी चाय नाश्ते में दिया जाएगा। यही नहीं लंच भी बिल्कुल देसी होगा। इसमें उत्तर और दक्षिण भारत के व्यंजनों का समावेश होगा।

चंद घंटे ही रुकेंगे
एनआरआई प्रयागराज आने के बाद पूरे दिन नहीं बल्कि चंद घंटे ही रुकेंगे। रात दस बजे के पहले-पहले सभी प्रवासी भारतीय स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 24 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे तक प्रवासी भारतीय इंद्रप्रस्थम टेंट सिटी पहुंचेंगे।

करेंगे संगम की सैर

-नाश्ते के बाद प्रवासी भारतीय क्रूज और बोट से संगम की सैर करेंगे।

-वीआईपी घाट पर डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे।

-इसके बाद वे अक्षयवट का दर्शन करेंगे और फिर बड़े हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।

-इसके बाद किला घाट मार्ग पर ही भव्य पंडाल में उन्हें लंच कराया जाएगा।

सेल्फी प्वाइंट पर होगी ग्रुप फोटो
संगम नोज व अरैल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर एनआरआई की ग्रुप फोटो होगी। अरैल क्षेत्र में स्थित कला ग्राम और संस्कृति ग्राम में उनको भारत की संस्कृति व सभ्यता से अवगत कराया जाएगा। टेंट सिटी में प्रवासी भारतीयों को डिनर कराया जाएगा।

नाश्ते का मेनू

केसरिया जलेबी

दही

सैंडविच

तंदूरी चाय

यह होगा लंच

लिट्टी चोखा

दाल-चावल

मिक्स वेज

पनीर टिक्का

मलाई कोफ्ता

रायता

ग्रीन सलाद

चटनी व अचार

छोले-भटूरे

मध्य प्रदेश का रसाज

राजस्थान का चूरमा

पंजाब-हरियाणा का राजमा-छोला

दक्षिण भारत का डोसा, इडली-बड़ा