एडीएम आपूर्ति ने की छापामारी की कार्रवाई, केंद्र संचालकों को लगाई फटकार

ALLAHABAD:

एडीएम आपूर्ति प्रेम प्रकाश पाल ने बुधवार को यमुनापार के पांच गेहूं क्रय केंद्रों पर छापेमारी की। जिसमें से तीन केंद्र मौके पर बंद मिले। इनमें कर्मचारीद कल्याण निगम खटंगिया, पीसीएफ घूरपुर व कर्मा के केंद्र शामिल थे। एडीएम आपूर्ति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र संचालकों को कठोर चेतावनी जारी की। कहा कि आगे से केंद्र बंद मिले तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

खरीद के लिए खोले गए 89 केंद्र

डीएम संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए जिले में कुल 89 क्रय केंद्र खोले गए हैं। कुल आठ एजेंसियां इन केंद्रों पर गेहूं खरीद कर रही है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानक गुणवत्ता पर गेहूं की खरीद 1525 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। किसानों को केंद्रों पर अपनी पासबुक के साथ जोतबही और खतौनी देनी होगी।

जारी किए गए टोलफ्री नंबर

किसानों की गेहूं क्रय संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। इस पर निशुल्क संपर्क किया जा सकता है। डीएम ने जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। जिसका नंबर 0532-2615048 रखा गया है। इसके अलावा इन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

एडीएम आपूर्ति- 9454417812

जिला खाद्य विपणन अधिकारी- 9415392109

जिला प्रबंधक पीसीएफ- 9415570301

जिला प्रबंधक- यूपीएसएस- 9839148958

जिला प्रबंधक यूपी एग्रो- 9415662942

जिला प्रबंधक कर्मचारी कल्याण निगम- 9956489238

जिला प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम- 7080116797