2016 की लिखित परीक्षा और अन्य परिणामों को लेकर बोर्ड में नहीं हो सका निर्णय

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश अशासकीय कॉलेजों में प्रधानाचार्यो की तैनाती का एड जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। 1015 पदों के ऑन लाइन आवेदन के लिए एनआईसी वेबसाइट तैयार करेगा। मंगलवार को बोर्ड का गठन किया गया। मीटिंग में टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा, 2013 प्रवक्ता इतिहास, 2009 व 2010 के अतिरिक्त शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हो सका।

चार मई को होगी वीडियो कांफ्रेंसिग

सूबे के सभी जिलों के डीआईओएस के साथ चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार चार मई की सुबह 10 से 12 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान वह पदों का अधियाचन जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही जो अधियाचन देर से मिले हैं उनकी समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही चयनित शिक्षकों के समायोजन के लिए भी डीआइओएस से पदों का ब्योरा पूछकर समीक्षा की जाएगी। मीटिंग में यह भी तय हुआ कि 23 अप्रैल की बैठक में 2011 के टीजीटी व संस्था प्रधान के साक्षात्कार का जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसे सही से क्रियान्वित किया जाए। बोर्ड का दावा है कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़ेंगे। बैठक में अध्यक्ष के अलावा, सदस्य डा। दिनेश मणि त्रिपाठी, डा। हरेंद्र राय, डा। धीरेंद्र द्विवेदी, डा। ओम प्रकाश राय, पूर्व एडी रमेश व सचिव नीना श्रीवास्तव मौजूद रहीं।