सीएमपी डिग्री कॉलेज में फ्री में करवाई जा रही सीएसआईआर नेट की प्रिपरेशन

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कॉलेज में एक खास क्लास चल रही है। यहां के चीफ प्रॉक्टर डॉ। संतोष श्रीवास्तव के इनिशिएटिव पर आर्थिक रूप से कमजोर व ग्रामीण पृष्ठभूमि के स्टूडेंट्स को सीएसआईआर नेट की प्रिपरेशन करवाई जा रही है। इस तैयारी के लिए कोई फीस भी नहीं ली जा रही है। इस अनोखी पहल का परिणाम यह है कि नेट एंड जेआरएफ की प्रिपरेशन के लिए क्लास में आने वालों की संख्या 50 के आसपास पहुंच चुकी है।

सीएसआईआर नेट के लिए सुविधा नहीं

स्टूडेंट्स को कोचिंग दे रहे शिक्षक अखिलेश ने बताया कि बच्चों को जनरल एप्टीट्यूट, बेसिक केमेस्ट्री और एडवांस एंड एप्लीकेबल केमेस्ट्री की जमकर तैयारी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 17 दिसम्बर को होगी। अखिलेश का कहना है कि सिटी में यूजीसी नेट की तैयारी के लिये तो कई कोचिंग हैं। लेकिन सीएसआईआर नेट की तैयारी के लिए ज्यादा ऑप्शंस नहीं हैं।

सैटरडे एंड संडे को चलती है क्लास

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजेस के स्टूडेंट्स होते हैं शामिल।

सीएसआईआर नेट एंड जेआरएफ के लिये करवाई जा रही है प्रिपरेशन।

केवल आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स हो रहे शामिल।

यह टीचर्स ले रहे क्लास

अखिलेश- सीएसआईआर नेट में एसआरएफ एवं इविवि में केमेस्ट्री के पीएचडी स्टूडेंट

डॉ। संतोष सिंह- सैदाबाद डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर

पूनम शुक्ला- हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज नैनी में असिस्टेंट प्रोफेसर

कमल प्रताप सिंह- इविवि में पीएचडी स्टूडेंट

सुधाकर चौहान- आईआईटी बाम्बे से एमएससी एंड सीएसआईआर में जेआरएफ

सीएमपी डिग्री कॉलेज में पिछले साल से पीजी की क्लासेस पहली बार शुरू हुई है। ऐसे में कॉलेज की योजना थी कि नेट की तैयारी शुरू करवाई जाये। इसका लाभ कॉलेज के अलावा अदर इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स को भी मिल सके।

अखिलेश, स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देने वाले शिक्षक