- खंड शिक्षा अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, एक जुलाई को परिषदीय स्कूलों में बंटेंगी पाठ्य पुस्तकें

UNNAO: परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के च्च्चों को 1 जुलाई को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाना है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इन पुस्तकों को सभी 16 ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भेजे जाने की व्यवस्था कराई जा रही है।

जनप्रतिनिधि करेंगे वितरण

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सभी विद्यालयों में इनके वितरण कराए जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर लें। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पब्लिशर के यहां से जो भी पुस्तकें भेजी गई हैं उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भेजवाया जा रहा है। जहां से रूट बनाकर इन पुस्तकों को सभी परिषदीय विद्यालयों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 50 फीसदी से ज्यादा पुस्तकें आ चुकी हैं। उन्हें ट्रकों के माध्यम से सीधे बीआरसी पहुंचवाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 1 जुलाई को इनका वितरण कराया जाना है। जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें परिषदीय विद्यालयों में पुस्तक वितरण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।