खूब होगा एंज्वायमेंट

क्रिसमस की धूम पूरा दिन सिटी में रहती है। वहीं सिटी के चर्च में फेट भी लगाए जाते हैं, तैयारियों को लेकर रितेश रॉबर्ट की मानें तो इस बार वह कुछ अलग करने के मूड में हैं। क्रिसमस के दिन प्रेयर के बाद तो वह दोस्तों संग चर्च पर इकठ्ठा होकर खूब मस्ती करेंगे ही साथ ही फैमिली के साथ भी क्रिसमस के लिए उनका प्लान कुछ अलग है। उनके ग्रुप ने क्रिसमस सेलिब्रेशन अभी से स्टार्ट कर दिया है। वह टोलियों में दोस्तों के घर पहुंच रहे हैं, जहां कैरल सिगिंग होती है, वहीं फन-मस्ती के बाद वह दूसरे घर की ओर बढ़ लेते हैं।

घरों में सजाया क्रिसमस ट्री, चर्च का भी डेकोरेशन स्टार्ट

क्रिसमस के दौरान सभी के घरों में बच्चों ने क्रिसमस ट्री भी डेकोरेट करना स्टार्ट कर दिया है। इसके लिए वह अभी से तरह-तरह के गिफ्ट आइट्म्स लाने की प्लानिंग में लगे हुए हैं। उनका क्रिसमस ट्री सबसे खास हो, इसके लिए वह यूनिक गिफ्ट लाने में लगे हुए हैं। एक तरफ जहां क्रिसमस ट्री की सजावट के लिए बच्चों में होड़ है, वहीं दूसरी ओर चर्च को डेकोरेट करने के लिए यूथ ने अपना पूरा वक्त दे रखा है। वहीं चर्च को पूरी तरह से रोशनियों से जगमगाने की तैयारी भी की गई है।

क्रिकेट में खूब हुई जोर आजमाइश

क्रिसमस सेलिब्रेशन की सीरीज में संडे को भी फन और मस्ती का दौर जारी रहा। इस दौरान यूथ के लिए क्रिकेट कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज हुआ, जिसमें उन्होंने खूब जोर आजमाइश की। किसी ने पूरे साल भर के बाद पहली बार बैट उठाया तो किसी ने बरसों बाद बॉलिंग का जिम्मा संभाला। पूरा दिन क्रिकेट में खूब मस्ती वहीं जीत-हार को किनारे करते हुए सभी ने खूब एंज्वाय किया।