lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : वाराणसी में आगामी 21 से 23 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए फाइव स्टार से लेकर थ्री स्टार होटल के 1100 आलीशन कमरे ब्लॉक किए जा चुके हैं। इसके अलावा एनआरआई को इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ का भ्रमण विशेष ट्रेन से कराया जाएगा।

रोड शो की मदद से किया जाएगा
इसके लिए पर्यटन विभाग सब्सिडाइज रेट में कुंभ में 6000 सुविधायुक्त टेंट की व्यवस्था निजी कंपनी के सहयोग से करेगा।  साथ ही इस आयोजन के लिए वाराणसी में लो-कॉस्ट होटलों के 700 कमरों को भी चिन्हित कर उन्हें ब्लॉक किया जाएगा। इस आयोजन में होने वाला व्ययभार भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार न्यूयार्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्कों आदि में विदेश मंत्रालय के साथ रोड शो की मदद से किया जाएगा।

कई देशों से आएंगे एनआरआई
हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में तय हुआ कि इसका आयोजन अब डोमरी के स्थान पर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर, क्रॉफ्ट म्यूजियम तथा मिनी स्टेडियम में कराया जाएगा। इसमें करीब दो हजार युवा प्रवासी भारतीयों के अलावा विभिन्न देशों के छह हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा लेंगे। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा।

ई अन्य देशों के लोग हिस्सा लेगे
समारोह में अमेरिका, लेटिन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, यूके, थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस समेत कई अन्य देशों के लोग हिस्सा लेगे। साथ ही यह भी तय हुआ कि यूपी इंवेस्टर्स समिट की तर्ज पर प्रवासी दिवस की सभी व्यवस्थाएं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए कराई जाएं।

..तो बनारस के घरों में टिकेंगे एनआरआई

मेहमानों को है टिकाना, खोज रहे ठिकाना

 

National News inextlive from India News Desk