- डीआईओएस ने कहा, पब्लिक भी दे सकती है जानकारी, ओपन नहीं की जाएगी आइडेंटिटी

KANPUR: जिले में बिना मान्यता चल रहे सैकड़ों विद्यालयों के खिलाफ तगड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है। इन विद्यालयों पर शिकंजा कसने के लिए ब्लॉक एजूकेशन ऑफिसर को भी लगाया गया है। मान्यता को लेकर पब्लिक की शिकायत पर भी कॉलेज की जांच कराई जाएगी। पब्लिक की शिकायत पर ही कल्याणपुर के जीपी मेमोरियल कॉलेज में बिना मान्यता के इंटरमीडियट में छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का मामला पकड़ा गया है। डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि स्कूल को नोटिस जारी कर दी गई है 30 अगस्त तक जवाब न मिला तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की संस्तुति शासन से कर दी जाएगी। स्कूल के स्टूडेंट्स को पास के ही अन्य स्कूलों में समायोजित कर दिया जाएगा। डीआईओएस ने यह भी कहा कि अगर किसी को बोगस स्कूल के बारे में जानकारी है तो वह लेटर या फोन करके जानकारी दे सकता है। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। करीब 50 स्कूलों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।