भूमि का अधिग्रहण कर बनाई जाएगी रेंज, व‌र्ल्ड क्लास होगी रेंज

सीएम की घोषणा के बाद जमीन की तलाश कर रहा है खेल विभाग

Meerut : विश्व में मेरठ का नाम रोशन कर रहे निशानेबाजों के लिए और आगे बढ़ने का मौका होगा तो वहीं वेस्ट यूपी के निशानेबाजों के लिए यह बेहद खुशखबरी है कि अब उन्हें मेरठ में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज (एकेडमी) में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. यूपी गर्वमेंट मेरठ के अलावा वाराणसी में लोकसभा चुनाव के बाद अंतराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने जा रही है. इसको लेकर मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने खेल विभाग के अधिकारियों को प्रोजक्ट की डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं.

80 एकड़ में बनाई जाएगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज

10 मीटर, रायफल शूटिंग और ट्रैप आदि के लिये रेंज होंगे उपलब्ध

इसे बनाने में एक्सपर्ट टीमें तकनीकी सहयोग करेंगी.

इसमें उपकरण भी अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय होंगे.

यहां जरूरत पड़ने पर इंटरनेशनल कोच को भी बुलाया जाएगा.

एक हाई एक्सीलेंस शूटिंग एकेडमी की तरह बनेगी शूटिंग रेंज

यहां ट्रेनी शूटर्स के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा.

अब स्टेडियम में नहीं बनेगी रेंज

गत दिनों शासन के निर्देश पर कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज का अपगे्रडेशन होना था, जिसके लिए करीब 17 लाख का बजट भी प्रस्तावित था. खेल विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण समेत विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट्स ने कई स्तर में जांच भी की किंतु जगह की कमी के चलते स्टेडियम में रेंज का प्रस्ताव परवान नहीं चढ़ सका.

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के शूटर्स ने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सर्वोत्तम ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से इस रेंज का निर्माण किया जा रहा है.

अनीता सी मेश्राम

कमिश्नर, मेरठ मंडल