- दो साल पहले बचाई थी हजारों यात्रियों की जान

ALLAHABAD :दो साल पहले अपने साहस से हजारों लोगों की जान बचाने वाले प्रतापगढ़ के धर्मेद्र को राष्ट्र्रपति जीवन रक्षा पदक के लिए चुना गया है। इस युवक ने क्फ् जनवरी ख्0क्ख् को परियावां में रेल की पटरी में फ्रेक्चर की जानकारी होने पर उसने सामने से आती गंगा-गोमती एक्सप्रेस को अपना लाल स्वेटर दिखाकर रोक दिया था। जिससे हजारों यात्री किसी हादसे का शिकार होने से बच गए थे। इस पुरस्कार के तहत धर्मेद्र को राष्ट्रपति की ओर से प्रदेश सरकार पदक, प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेगी।

डॉ। एचएल मिश्रा ने भी किया था सम्मानित

इसके पहले इस बहादुरी के लिए धर्मेद्र को मनौरी कौशांबी के डॉक्टर ने भी सम्मानित किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सम्मानित डॉ। एचएल मिश्रा ने नरौली गांव पहुंचकर इस युवक को पांच हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। नई बस्ती कौशांबी स्थित लकवा चिकित्सा केंद्र के डॉ। मिश्रा ने धर्मेद्र की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस युवक ने अपने सूझबूझ से हजारों लोगों की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है।