-कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर खोले दिल के राज

VARANASI: मोदी की तारीफ करने के बाद विवादों में घिरे कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने मंगलवार को सफाई पेश की। अफजाल ने मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग ग्राउंड में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने मोदी के साथ होने की बात कभी नहीं कही बल्कि उनकी तैयारी है कि मोदी पीएम तो दूर बनारस से सांसद भी न बनें।

हम अछूत हैं

अफजाल अंसारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब तक उनकी किसी भी पार्टी से समर्थन के बाबत कोई बात नहीं हुई है। केजरीवाल हो या कांग्रेस, सपा हो या बसपा जो भी मोदी को हरायेगा हम उसको समर्थन देंगे। अफजाल ने कहा कि हम अछूत हैं। यही वजह है कि कोई भी पॉलिटिकल पार्टी हमसे मिलने से भी कतरा रहा है। अफजाल के मुताबिक बनारस से मुख्तार को हटाने के पीछे मकसद यही है कि कोई भी एक पार्टी अपनी पूरी ताकत से मोदी संग लड़े और वोट बैंक बंटे नहीं। इसलिए कौमी एकता दल ख्9 अप्रैल को ये साफ करेगा कि वो अपना समर्थन किसे देगा। केजरीवाल को समर्थन के बाबत पूछे जाने पर अफजाल ने कहा कि उनकी विचारधारा अच्छी है लेकिन मुद्दे से भटक चुके हैं। वहीं अंसारी बंधुओं से कांग्रेस कैंडीडेट अजय राय की पारिवारिक दुश्मनी के बाद भी उनको समर्थन के सवाल पर अफजाल ने कहा कि न तो उनकी हां है और न ही ना, मुद्दा सिर्फ एक है मोदी की हार।