-अजय राय व झारखंड के मिनिस्टर केएन त्रिपाठी मीडिया से हुए रूबरू

VARANASI: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय व झारखंड के मिनिस्टर कृष्णानंद त्रिपाठी ने रविवार को मीडिया के सामने भाजपा पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से रूबरू अजय राय ने कहा कि बीजेपी लीडर अमित शाह के बयान मेरे चरित्र हनन का प्रयास है नॉमिनेशन के दिन कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ देख भाजपा के होश उड़ गए हैं। इससे घबराई पार्टी ने ऐन उसी दिन ऐसा आरोप लगाया जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे पास शक्ति जरूर है मगर वह जन शक्ति है। दूसरी बात, जिस समय का हवाला देकर मुझ पर आरोप है, उन दिनों मैं बीजेपी में ही था और यह बीजेपी ही थी जो मुझे संत, कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत कर रही थी। यही नहीं बिहार में भी तब बीजेपी की ही गवर्नमेंट थी और लालकृष्ण आडवाणी गृहमंत्री थे। तब क्यों न कराई मेरी जांच? ऐन नॉमिनेशन के दिन यह आरोप लगाकर बीजेपी अपनी खीझ मिटा रही है। मैं इसकी जांच कराने की मांग करता हूं। जोनल कार्यालय में झारखंड के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व श्रम मिनिस्टर केएन त्रिपाठी ने कहा कि अजय राय आज कांग्रेस में हैं तो बीजेपी की नजर में दागी हो गए, उनके पास असलहे भी हो गए और उनकी जांच कराए जाने की मांग भी उठने लगी। सवाल उठता है कि जब अजय राय बीजेपी में थे तो पार्टी चुप क्यों थी।