- प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम की कड़ी में मीडिया से मुखातिब हुए एक्स यूनियन मिनिस्टर प्रदीप जैन

- मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा उद्योगपतियों के इर्द-गिर्द घूमती है सरकार

VARANASI:

जिस देश में जय जवान, जय किसान का नारा कभी बुलंद हुआ था आज उसी देश के पीएम व बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी राहत पहुंचाने की बजाए उनको प्रवचन सुना रहे हैं। यह जवानों और किसानों के साथ धोखा है। यूं कहें कि यह प्रचवन वाली सरकार है तो गलत नहीं होगा। यह बातें कांग्रेस के सीनियर लीडर व एक्स यूनियन मिनिस्टर प्रदीप जैन ने शनिवार को दोपहर तीन बजे होटल रिजेंसी में कहीं।

कर रहे इमोशनल ब्लैकमेल

नई दिल्ली से विभिन्न शहरों में पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कड़ी में शनिवार को यह प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गंगा के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल किया है। यह मां के साथ धोखा करने से कम नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीमा पर लड़ने वाले जवानों के साथ ही देश की तरक्की के लिए खेत में दिन-रात काम करने वाले किसानों को भी नहीं छोड़ा है। किसानों का बोनस जहां कम कर दिया है तो वहीं रक्षा बजट में भी कमी कर दी गई है। सरकार केवल ख्भ् औद्योगिक घरानों के इर्द-गिर्द परिक्रमा कर रही है। इसी का नतीजा है कि कुछ दिन पहले पीएम से मिलने पहुंचे देश के एक बड़े उद्योगपति ने पत्‍‌नी से हाथ मिलाते वक्त उनकी पीठ पर अपना हाथ रख दिया। यही नहीं, सरकार की नाकामी का इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते दस महीनों में हमारे पड़ोसी देश ने 7ब्म् बार युद्ध विराम तोड़ा। यह वही देश है जिसके मुखिया नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शरीक हुए थे और वापस लौटते समय साड़ी और शॉल भेंट किया गया था। प्रदीप जैन ने कहा कि किसानों की जमीन हड़पने पर आमादा सरकार देश के लिए अपने जान की बाजी लगाने वाले जवानों के लिए सन् ख्0क्ब्-क्भ् में जारी हुए फंड में से ख्8,ब्ब्म् रुपये खर्च ही नहीं कर पाई। वहीं माउंटेन स्ट्राइक कोर के बजट को भी आधा करने के साथ ही वन रैंक वन पेंशन, राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर विदेशी निवेश व बिना बिडिंग के खरीदारी करने का डिसीजन भी गलत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिंडरा एमएलए अजय राय, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, अनिल श्रीवास्तव व प्रो। सतीश राय आदि कांग्रेसजन प्रेजेंट रहे।