-गंगा की पुकार के साथ निकाली गई गंगा संरक्षण व पॉलीथिन रोकथाम रैली

ALLAHABAD: सुनो मेरे पुत्रों कचरों से मुझे मुक्त करो, मेरी धारा को स्वच्छता से बहने दो गंदगी व कचरे के साथ पॉलीथिन का दंश झेल रही गंगा की इसी पुकार के साथ मंगलवार को संगम किनारे वृहद गंगा संरक्षण एवं पॉलीथिन रोकथाम रैली निकाली गई। छात्रों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए मां गंगा को निर्मल बनाने की अपील की।

मेयर ने दिखाई हरी झंडी

मेयर अभिलाषा गुप्ता व नगर आयुक्त देवेंद्र कुमार पांडेय ने किला स्थित बड़े हनुमान मंदिर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, सिविल डिफेस, स्काउट गाइड, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के सदस्यों के साथ ही कई स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल थे।

रोचक स्लोगन से खींचा ध्यान

गंगा राष्ट्र का स्वाभिमान है, शहर स्वच्छता पहचान हमारी नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। समाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी ने अपने अंदाज में लोगों से स्वच्छता को अपनाने की अपील की। इस मौके पर एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केए महावीर के सहयोग से कैडेट्स के यूनिट का नेतृत्व कर रहे 2 यूपी आर्मी बटालियन कर्नल राजीव घई, बीएचएम निर्मल नायक एस आर राय, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के राजेश बाजपेयी के साथ पार्षद राजेश निषाद, राजेश निषाद, नीरज गुप्ता, रेखा उपाध्याय, गोमती देवी, आभा द्विवेदी, विधि सलाहकार एसएल यादव, नगर स्वाथ्य अधिकारी डा। वाईके चतुर्वेदी भी शामिल रहे।