(1) यह नई एप्पल वॉच काफी स्मार्ट है. इसमें यूजर कॉल कर सकता है, मैसेज का रिस्पांस कर सकता है वहीं ई-मेल को पढ़कर रिप्लॉई भी कर सकता है.

(2) यह एप्पल वॉच अपनी डिजाइन को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसमें 18 कैरेट का गोल्ड लगा हुआ है, जिसके चलते इसकी कीमत 10 हजार डॉलर तक है.

(3) कंपनी ने हाई रेंज के अलावा कुछ लो बजट की भी वॉचेस मार्केट में उतारी हैं. इसके तहत स्टील वर्जन और स्पोर्ट वर्जन डिवाइसेज मिलेंगी. इनकी कीमत 549-1049 डॉलर तक हैं.

(4) यह वियरेबल डिवाइस आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी. ये आपके स्वास्थ्य और फिटनेस में भी आपकी साथी होगी. इसमें हार्ट-रेट मॉनिटर लगा हुआ है. वहीं इसमें नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा.
https://img.inextlive.com/inext/apple_m.jpg
(5) जॉंगिंग करते समय यह वॉचेज काफी हेल्पफुल रहेगी. कंपनी ने फिटनेस के लिहाज से इसे बनाया है. अगर आप इसे पहनकर जॉंगिंग करते हैं, तो इस दौरान कितनी कैलोरी खर्च हुई, यह उसकी जानकारी दे देगी.

(6) एप्पल वॉचेज में accelerometer भी लगा हुआ है, जो यूजर की बॉडी मूवमेंट को मेसर करेगा. इसके अलावा इसमें वाई-फाई और जीपीएस सिस्टम भी है जो आपके आईफोन की डिस्टेंस को ट्रैक कर सकता है. हालांकि खबर यह भी है कि यह वियरेबल डिवाइसेज आपके बिहेवियर को जज करेगी और एक पसर्नल फिटनेस ट्रेनर की तरह वर्क करेगी.

(7) अब बात करते हैं इन घड़ियों की बाजार में उपलब्धता की. 10 अप्रैल से ये घड़ियां ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, UK और US में एप्पल के रिटेल स्टोर्स और ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर्स पर आपके लिए मौजूद होंगी. 24 अप्रैल को चीन और जापान में आथॉराइज़ड रीसेलर्स और एप्पल के रीटेल स्टोर्स के माध्यम से ये ऑनलाइन बुक कराने के लिए मौजूद होंगी.

(1) यह नई एप्पल वॉच काफी स्मार्ट है. इसमें यूजर कॉल कर सकता है, मैसेज का रिस्पांस कर सकता है वहीं ई-मेल को पढ़कर रिप्लॉई भी कर सकता है.


(2)
यह एप्पल वॉच अपनी डिजाइन को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसमें 18 कैरेट का गोल्ड लगा हुआ है, जिसके चलते इसकी कीमत 10 हजार डॉलर तक है.


(3)
कंपनी ने हाई रेंज के अलावा कुछ लो बजट की भी वॉचेस मार्केट में उतारी हैं. इसके तहत स्टील वर्जन और स्पोर्ट वर्जन डिवाइसेज मिलेंगी. इनकी कीमत 549-1049 डॉलर तक हैं.


(4)
यह वियरेबल डिवाइस आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी. ये आपके स्वास्थ्य और फिटनेस में भी आपकी साथी होगी. इसमें हार्ट-रेट मॉनिटर लगा हुआ है. वहीं इसमें नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा.

apple watch के 7 फीचर्स हैं बेहद खास,जिसे जानना है जरूरी

(5) जॉंगिंग करते समय यह वॉचेज काफी हेल्पफुल रहेगी. कंपनी ने फिटनेस के लिहाज से इसे बनाया है. अगर आप इसे पहनकर जॉंगिंग करते हैं, तो इस दौरान कितनी कैलोरी खर्च हुई, यह उसकी जानकारी दे देगी.


(6)
एप्पल वॉचेज में accelerometer भी लगा हुआ है, जो यूजर की बॉडी मूवमेंट को मेसर करेगा. इसके अलावा इसमें वाई-फाई और जीपीएस सिस्टम भी है जो आपके आईफोन की डिस्टेंस को ट्रैक कर सकता है. हालांकि खबर यह भी है कि यह वियरेबल डिवाइसेज आपके बिहेवियर को जज करेगी और एक पसर्नल फिटनेस ट्रेनर की तरह वर्क करेगी.


(7)
अब बात करते हैं इन घड़ियों की बाजार में उपलब्धता की. 10 अप्रैल से ये घड़ियां ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, UK और US में एप्पल के रिटेल स्टोर्स और ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर्स पर आपके लिए मौजूद होंगी. 24 अप्रैल को चीन और जापान में आथॉराइज़ड रीसेलर्स और एप्पल के रीटेल स्टोर्स के माध्यम से ये ऑनलाइन बुक कराने के लिए मौजूद होंगी.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk