ALLAHABAD: शुआट्स नैनी में आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगतिशील कृषकों की समस्याएं सुनी तथा उनके द्वारा किए गए कायरें की सराहना की। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ। जीपी सिंह द्वारा केन्द्र परिसर में किया गया। इसमें लगभग 150 कृषकों ने सहभागिता की।

फसल बीमा योजना की जानकारी दी

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न जनपदों के कृषकों से भी संवाद किया। उन्होंने सोलापुर महाराष्ट्र, झाबुआ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगटोक सिक्किम, साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, केवीके जोधपुर, सीएससी उड़ीसा, सीएससी शाहजहांपुर आदि के कृषकों से वार्ता की। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरान्त निदेशक प्रसार प्रो। आरिफ ए ब्राडवे ने उपस्थित कृषकों को फसल बीमा योजना के लाभ के बारे में बताया।