ऐसा होगा यह ऐतिहासिक मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में जिस पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास करेंगे वह करीब 55 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा। यह मंदिर खास पत्थरों से तैयार होगा। पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह पहला हिंदू मंदिर होगा। खास बात तो यह है कि यह मंदिर दिल्ली में बने बीएपीएस मंदिर और न्यू जर्सी में बन रहे मंदिर से काफी हद तक मिलता हुआ होगा। मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार के हाथों कराया जाएगा।

pm मोदी आज अबू धाबी में पहले ह‍िंदू मंदिर का करेंगे श‍िलान्‍यास,जानें इस ऐत‍िहास‍िक न‍िर्माण और यात्रा के बारे में

इन कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात दूसरी बार आए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हत अल करमा जाएंगे और वहां पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। इसके बाद वह संयुक्त अरब अमीरात के खाड़ी देशों के शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (WGS) में भी हिस्सा लेने वाले हैं। बतादें कि यहां पर भारतीय मूल के करीब 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

pm मोदी आज अबू धाबी में पहले ह‍िंदू मंदिर का करेंगे श‍िलान्‍यास,जानें इस ऐत‍िहास‍िक न‍िर्माण और यात्रा के बारे में

अबू धाबी पीएम का दूसरा घर

बतादें कि कल यूएई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया। खुद अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताते हुए अपने गले लगाया है। उन्होंने कहा कि अबू धाबी पीएम का दूसरा घर है। इतना ही नहीं यूएई के निर्माण में हर भारतीय के सहयोग की सराहना की। इसके अलावा यह भी जिक्र किया कि भारतीय समुदाय पर पूरा विश्वास जताया जा सकता है।

महंगे नहीं होते ये फल...यहां जानें फलों पर चिपके इन स्टीकर्स का असली मतलब

 

National News inextlive from India News Desk