महु आयेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर उनके जन्मस्थान महू का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 11 दिवसीय ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का उद्घाटन करेंगे। यह अभियान 14 अप्रैल को अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर शुरू होगा और 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर समाप्त होगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। 24 अप्रैल को मोदी जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।

पहला भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचेगा महु

नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महू स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर जाएंगे। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी महू आए थे, लेकिन तब स्मारक स्थल नहीं बना था। मोदी बुधवार को महू में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। वे दोपहर 12.55 पर विशेष विमान से इंदौर आकर हेलिकाप्टर से महू रवाना होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर डेढ़ बजे घाटाबिल्लौद रोड स्थित सभा स्थल पर आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इससे पहले वे आंबेडकर स्मारक जाएंगे। दोपहर तीन बजे वे विमान से दिल्ली रवाना होंगे। यहीं से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत हो रही है, जो 24 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का समापन जमशेदपुर में प्रधानमंत्री की सभा के साथ होगा।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk