जमकर चलाए लात घूसे

बच्चों के जीवन में स्कूल और टीचर का का एक विशेष रोल होता है। कहते हैं बच्चे यहां से मिली हर शिक्षा को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं, लेकिन इन दिनों पंजाब के एक स्कूल में जो हुआ उससे तो यही लगता है कि पहले शिक्षकों को ही शिक्षा की जरूरत है। यहां पर एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच मारपीट वाली घटना सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। चर्चा है कि पंजाब के एक स्कूल की प्रिसिंपल वीना बस्सी और विज्ञान टीचर कैलाश रानी पहले छुट्टी वाले मुद्दे पर बात कर रही थीं। इसके बाद उनकी बहस तेज होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि पहले धक्कामुक्की फिर उनके बीच हाथापाई होने लगी। टीचर और प्रिसिपल के बीच जब यह मामला हुआ तो स्कूल में बच्चे मौजूद थे।

मामले की हो रही निंदा

वहीं यह पूरा मामला स्कूल में लगे कैमरों में रिकॉर्ड होने की बात कही जा रही है। टीचर कैलाश रानी का कहना है कि प्रिंसिपल वीना बस्सी अपनी मनमानी चलाती और छुट्टी लेने से रोकती है। इसीलिए जब वह शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद लौंटी तो उन्होंने बाकी टीचर के साथ मिलकर मारपीट की।वहीं प्रिंसिपल बस्सी का कहना है कि उन्हें और दूसरी टीचर्स को कैलाश रानी से खतरा है। जिससे कि वह कैलाश रानी के ट्रांसफर की मांग कर रही हैं। जबकि इस पूरे मामले में सूत्रों का कहना है कि यह मामला वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किए जाने से जुड़ा है। खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस पूरे मामले की पंजाब ही नहीं सोशल मीडिया पर काफी निंदा हो रही है। लोगों का कहना है कि जब टीचर ही ऐसा करेंगे तो वे बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। उन्हें बच्चों के सामने ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए।

पाक में कैब के जरिए हो रहा रिश्ता पक्का

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk