- छापेमारी कर छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी

- सभी के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर

ROORKEE (JNN) : ऊर्जा निगम की टीम ने गणेशपुर क्षेत्र में छापेमारी कर छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सिंचाई विभाग की आवासीय कॉलोनी में भी छापामार कार्रवाई की गई। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। ऊर्जा निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली चोरी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली चोरी की शिकायत पर बुधवार को ऊर्जा निगम की टीम ने गणेशपुर क्षेत्र में छापेमारी की।

सभी के विरुद्ध दी एफआईआर

टीम ने इल्ताफ, संदीप, विनोद, संजय, राकेश एवं पंकज के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने वीडियोग्राफी कराने के बाद कटिया को कब्जे में ले लिया। इस मामले में ऊर्जा निगम के जेई ने विद्युत चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। इधर टीम ने सिंचाई विभाग की आवासीय कालोनी में भी कटिया डाल बिजली चोरी की शिकायत पर आधा दर्जन कर्मचारियों के आवासों का औचक निरीक्षण किया। यहां दो कर्मियों के घरों में बिजली चोरी की बात सामने आई। हालांकि ऊर्जा निगम अधिकारियों ने इससे इंकार किया। एसडीओ अनुज अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेई रमन ने आईआरआई की आवासीय कॉलोनी में छापेमारी की पुष्टि की।