दो हजार रुपये के नोट

नोटबंदी के पहले भारतीय रिजर्व बैंक छोटे नोटों को प्रचलन में लाने के लिए प्रयास कर रहा था। यहां तक कि बैंकों को अपने दस फीसद एटीएम '100 एक्सक्लूसिव' एटीएम में तब्दील करने के निर्देश दिए गए थे। इस आदेश के चंद दिनों बाद ही हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए और दो हजार रुपये का नोट बाजार में आ गया। हालांकि, बड़े नोट फिर डंप होने लगे और आरबीआइ के पास जा रहे करेंसी इंडेंट (नोटों की मांग) में करीब दस फीसद का इजाफा है। सूत्रों के अनुसार, आरबीआइ अभी बैंकों को पांच सौ रुपये के नोट अधिक और दो हजार रुपये के नोट कम दे रहा। दो सौ रुपये का नोट आने के बाद लोगों को लेन-देन में आसानी होगी।

नोट मिश्रित रंग के होंगे

सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इसकी उपयोगिता की पड़ताल करा ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगस्त मध्य तक सरकार इन नोटों को जारी कर देगी। हालांकि सूत्र यह भी कह रहे कि होशंगाबाद प्रेस यूनिट की जांच के बाद सरकार ने मैसूर और सालबोनी प्रिंटिंग प्रेस को जिम्मेदारी दी है। यहां छपाई भी शुरू हो गई है। दो सौ रुपये के ये नोट मिश्रित रंग के होंगे। पहली नजर में ये नोट देखने में सौ रुपये के उन पुराने नोटों की तरह होंगे, जिसमें नीले रंग का शेड अधिक दिख्रता था। हालांकि अभी नोट का चित्र अधिकृत रूप से जारी नहीं किया गया है लेकिन, सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के हाथ में लिए नोट का फोटो खूब वायरल हो रहा।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk