-फीलखाना के नीलवाली गली में है प्रेस, शार्ट सर्किट से लगी आग

KANPUR :

फीलखाना में गुरुवार को नीलवाली गली में शार्ट सर्किट से प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में आग की लपटों के चपेट में पेपर रोल आ गए। जिससे आग और विकराल हो गई। आनन-फानन में प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। वे फायर बिग्रेड को सूचना देकर खुद आग को बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। सूचना पर फायर बिग्रेड के जवानों ने आग को बुझाया।

बिरहाना रोड में रहने वाले राकेश कुमार का नीलवाली गली में प्रिंटिंग प्रेस है। गुरुवार को कर्मचारी प्रेस में काम कर रहे थे कि शार्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि आग की चपेट में पेपर रोल आ गए। कर्मचारी जान बचाने के लिए प्रेस से बाहर आए गए। इलाके में धुआं भरने से सांस लेना मुश्किल हो गया। इलाकाई लोग घरों में धुआं घुसने से रोड पर आ गए। फायर बिग्रेड की तीन गाडि़यों समेत फायर टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद इलाके की बिजली बन्द कर जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वे आग पर काबू पा सके। फायर ऑफिसर के मुताबिक प्रिंटिंग प्रेस में मानक के अनुरूप आग बुझाने के उपकरण नहीं लगे थे। अभी जांच चल रही है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।