ALLAHABAD: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षामंत्री शिवाकांत ओझा ने नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिटिंग टेक्नोलॉजी (एनआरआईपीटी) को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने का वायदा किया है। प्राविद्यिक शिक्षामंत्री ने ये बातें एनआरआईपीटी के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने यहां निरीक्षण के दौरान इंग्लैंड और जर्मनी की काफी पुरानी मशीनें देखीं और काफी प्रभावित भी हुए। इस दौरान उन्होंने टीचर्स और स्टूडेंट्स की प्राब्लम्स सुनीं और उनकी सभी समस्याओं के निस्तारण का वायदा किया। उनके साथ संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा पूर्वी क्षेत्र वाराणसी एसपी चौधरी भी मौजूद रहे।