होली के पहले बेसिक शिक्षा परिषद ने जनवरी-फरवरी की जारी की सेलरी

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर्स की होली इस बार फीकी होने से आखिरकार बच गई। इतना ही नहीं, इस बार शिक्षकों की होली की खुशी दो गुनी बढ़ गई। होली के ठीक पहले विभाग की ओर से फरवरी माह की सैलरी के साथ ही जनवरी माह की रूकी हुई सैलरी भी जारी कर दी गई। जिससे अभी तक मायूस बैठे शिक्षकों के चेहरों पर खुशी दोगुनी हो गई। बातचीत के दौरान शिक्षकों ने बताया कि अभी तक होली के खर्च को लेकर टेंशन बनी हुई थी, लेकिन देर से ही सही विभाग ने काफी हद तक राहत दे दी। जनवरी माह की सैलरी मंगलवार की रात में ही अपडेट हो गई थी। फरवरी की सैलरी भी आज आने की पूरी संभावना है।

इनकम टैक्स कटौती से हुई देरी

शिक्षकों की सैलरी में हो रही देरी के बारे में लेखाधिकारी ने बताया कि इस बार जनवरी में ही ज्यादातर शिक्षकों की सैलरी से इनकम टैक्स काटने की शुरुआत हो गई थी। जिसके कारण जनवरी माह की सैलरी आने में समय लगा। मंगलवार को जनवरी माह की सैलरी खातों में भेज दी गई है। फरवरी माह की सैलरी को भी ट्रेजरी भेज दिया गया है। बुधवार तक शिक्षकों के खाते में सैलरी अपडेट हो जायेगी।