RANCHI : स्टेट की डिफरेंट जेल में लाइफटाइम इंप्रिजनमेंट की सजा काट रहे भ्फ् कैदियों को स्टेट गवर्नमेंट समय से पहले ही रिहा करेगी। गवर्नमेंट ने इस संबंध में हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। फ्राइडे को चीफ जस्टिस आर बानुमति व जस्टिस एस चंद्रशेार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए गवर्नमेंट को इस मामले में रिपोर्ट दायर करने को कहा है। गवर्नमेंट को यह निर्देश दिया गया है कि विचाराधीन साी मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और जिनके मामले रिजेक्ट कर दिए गए हैं, उन्हें कारण समेत क्लेरिफिकेशन दें।

अनशन हुआ समाप्त

अदालत को यह ाी बताया गया कि साी जेलों में कैदियों ने अनशन समाप्त कर दिया है। अदालत ने गवर्नमेंट को नियमानुसार मीटिंग करने और डिसीजन लिए जाने के बाबत निर्देश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने लिया था सेल्फ कॉग्निजेंस

गौरतलब है कि रांची, हजारीबाग और पलामू की जेलों में समय पूर्व रिहाई की डिमांड को लेकर कैदियों ने भूख हड़ताल की थी। इस बाबत अदालत ने सेल्फ कॉग्निजेंस लेते हुए गवर्नमेंट को नोटिस जारी कर जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा था। अब इस मामले की अगली सुनवाई ख्8 मार्च को होगी।