7 मैच खेलकर बनाए पांच शतक

करियर का 7वां फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेल रहे 18 साल के पृथ्वी शॉ ने 5वां शतक लगाकर फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को अगला सचिन कहा जाने लगा है। शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में उन्होंने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया। पृथ्वी ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही वह 18 साल की उम्र में सिर्फ सात मैचों में अब तक 5 प्रथम श्रेणी शतक बना चुके हैं। इनमें से 4 शतक तो सिर्फ रणजी मैचों में हैं, जबकि एक दलीप ट्रॉफी में आया था।

सचिन की तरह दिखने वाला उनके जैसा खेलने वाला,उन्‍हीं के रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन है ये बल्‍लेबाज

सचिन जैसी हाईट, रिकॉर्ड भी वैसा ही

पृथ्वी शॉ दिनों-दिन अपने खेल को निखारते जा रहे हैं। सचिन जितनी हाईट (5 फुट 5 इंच) वाले पृथ्वी की बल्लेबाजी शैली भी मास्टर ब्लॉस्टर जैसी दिखती है। लोगों को उम्मीद है कि, पृथ्वी इसी तरह प्रदर्शन करते गए तो टीम इंडिया में उनका जल्द ही एंट्री मिल जाएगी। रणजी में इस उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में भी वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने इस उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 शतक जमा लिए थे।

सचिन की तरह दिखने वाला उनके जैसा खेलने वाला,उन्‍हीं के रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन है ये बल्‍लेबाज

बस एक कदम दूर

पृथ्वी ने रणजी और दलीप दोनों ट्रॉफी के पर्दापण मैच में शतक लगाया है, अगर वह ईरानी ट्रॉफी में भी शतक लगा देते हैं। तो तीनों ट्रॉफियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है।

सचिन की तरह दिखने वाला उनके जैसा खेलने वाला,उन्‍हीं के रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन है ये बल्‍लेबाज

546 रन बनाकर आए थे चर्चा में

साल 2013 में पृथ्वी शॉ पहली बार तब चर्चा में आए थे। जब वह किसी स्कूल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। तब पृथ्वी ने मुंबई के आजाद मैदान पर हैरिस शील्ड ट्रॉफी के मैच में 546 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। उस वक्त तक इतने रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए थे, सचिन तेंदुलकर ने भी नहीं। हैरिश शील्ड वही मशहूर स्कूल टूर्नामेंट है जिसके जरिए पहली बार सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को सुर्खियां मिली थीं। सचिन और कांबली ने इसी टूर्नामेंट में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड (उस दौरान) की साझेदारी थी।

सचिन की तरह दिखने वाला उनके जैसा खेलने वाला,उन्‍हीं के रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन है ये बल्‍लेबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk