Meerut। रोडवेज की अनुबंधित और प्राइवेट बसों का बेलगाम संचालन शहर में जाम का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। इन बसों में अधिक से अधिक सवारी बैठाने की होड़ में बीच सड़क में बस रोक कर सवारी बैठाई व उतारी जाती है। बसों का निर्धारित स्टॉपेज होने के बाद भी बसों को कहीं भी रोक दिया जाता है। जिस कारण से शहर में जगह जगह लंबा जाम लग जाता है। इन चालकों की खराब ड्राइविंग के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है, लेकिन यातायात पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। रोडवेज की अनुबंधित बसों की आड़ में कई डग्गामार बसों का अवैध रुप से संचालन किया जा रहा है जो बेतरतीब बसों को कहीं भी रोक देते हैं ऐसी ही बसें जाम का कारण बन रही हैं।