GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के बाहर एम्बुलेंस, दवा की दुकानों व रैन बसेरा के पास चलाई जा रही कैंटीन के संचालकों को बाहर कर दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसके लिए तैयारी में जुटा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से नया टेंडर निकला जाएगा। वहीं अस्पताल में सफाई कर्मियों और कैंपस में गार्डो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में काफी समय से पुराने रैन बसेरे के पास चार प्राइवेट कैंटीन संचालित किए जा रहे हैं। तो वहीं एक कैंटीन ट्रामा सेंटर के सामने और तीन कैंटीन ओपीडी पर्चा काउंटर के पास चल रहे हैं। पिछले माह डीजीएमई केके गुप्ता ने कैंपस के निरीक्षण में ट्रामा सेंटर के सामने दवा की प्राइवेट दुकानें और प्राइवेट एंबुलेंस को कैंपस से बाहर करने और पीपीपी मॉडल पर एक सस्ता कैंटीन संचालित करने का निर्देश दिया था। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी। वहीं अस्पताल में सफाई कर्मी और गार्डो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ। आरएस शुक्ला ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर सस्ता कैंटीन खोला जाएगा। इसके लिए शासन को प्रपोजल बनकार भेज दिया है। रैन बसेरा के पास संचालित कैंटीन को जल्द ही बाहर किया जाएगा।