2069 स्टूडेंट्स को मिले लैपटॉप

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में कुल 2069 स्टूडेंट्स को लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूट किए गए। लैपटॉप मिलने की खुशी सभी स्टूडेंट्स के चेहरों पर साफ दिख रही थी। कुछ स्टूडेंट्स में एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा थी कि वे लैपटॉप मिलते ही उसके फंक्शंस चेक करने में मशगूल हो गये। लैपटॉप लेने आए कुछ स्टूडेंट्स का बरेली कॉलेज में एग्जाम भी था, लेकिन फिर भी स्टूडेंट्स ने लैपटॉप चलाकर चेक किया।

सडकों पर दिखी चहल-पहल

बरेली की सडकों पर भी लैपटॉप की रौनक रही। लैपटॉप पाने वाले स्टूडेंट्स अपन फ्रेंड्स के साथ एंज्वॉय करते दिखे। लैपटॉप ऑपरेट करते हूए स्टूडेंट्स होटल, ढाबों, बस स्टेशन, बाजारों और पार्कों में भी दिखाई दिए।

'मुझे लैपटॉप की काफी जरूरत थी। आजकल पढ़ाई के साथ कम्प्यूटर की नॉलेज बहुत जरूरी है.'

अभिराज वर्मा, बीएससी सेकेंड ईयर

'लैपटॉप कब बंटेगा यही सोच रहा था। मेरी ख्वाहिश आज पूरी हो गई। घर पहुचते ही सबसे पहले मैं लैपटॉप ही चलाऊंगा.'  

विवेक कुमार, बीएससी सेकेंड इयर

'आज के दौर में लैपटॉप की इंपॉर्टेंस को नकारा नहीं जा सकता है। लैपटॉप पास होने से कई काम चुटकियों में निपटाए जा सकते हैं.'

विनोद कुमार, बीएससी सेकेंड इयर

'लैपटॉप बहुत यूजफुल गैजेट है। इसके फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड होने के कारण डाटा वर्क फास्ट हो जाता है.'

राशि सक्सेना, बीबीए सेकेंड इयर

'लैपटॉप पाने की बहुत ज्यादा खुशी है। अब मैं अपनी सारी हैप्पी मेमोरीज को सेव कर सकती हूँ.'

फराह, बीफार्मा सेकेंड इयर

'लैपटॉप मिलना मेरे लिए काफी इंपॉर्टेंट है। अब मैं इसके जरिए अपने करियर को एक आयाम दूंगी। '

गर्विता चौरसिया, बीफार्मा सेकेंड इयर