ऐसी है जानकारी

बताया जा रहा है कि ठीक इतनी ही राशि को मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 3.01 करोड़ तक शेयर बिक्री के जरिए जुटाने की भी योजना है। इसको लेकर 11 सितंबर को ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी थी। बताया गया है कि कंपनी ने आईपीओ के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के बारे में विवरण पुस्तिका को इस साल जून में सेबी के पास जमा कर दिया था। बताते चलें कि इंटर ग्लोब एविएशन इंडिगो ब्रांड से विमानन कंपनी का परिचालन करती है।

तीन महीने पहले किया था आवेदन

गौरतलब है कि आईपीओ के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इसी साल जून में आवेदन कर दिया गया था। इसके लिए ये भी जानना जरूरी है कि इंटरग्लोब एविएशन, इंडिगो ब्रांड के अंतर्गत मार्केट शेयर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी का परिचालन करती है। शेयर की ऐसी बिक्री के लिए सिटीग्रुप, जेपीमॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टैनली, बारक्लेज, यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी मैनेजर की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk