- संविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति ने आरएम से की शिकायत

- रेलवे बस स्टैंड पर रोडवेज बसों से जबरदस्ती उतरवा लेते है पैसेंजर

GORAKHPUR: रेलवे बस स्टैंड में ट्रैवलर संचालक रोडवेज बसों से पैसेंजर्स को जबरदस्ती उतार ले रहे है। कंडक्टर्स के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। इसकी शिकायत संविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति ने आरएम से की है।

समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात गोरखपुर डिपो की बस सोनौली से दिल्ली जा रही थी। रेलवे बस स्टैंड में पैसेंजर बसों में बैठे थे। इस दौरान एक डग्गामार ट्रैवलर ने आकर गाड़ी खड़ा कर दिया और पैसेंजर्स को जबरदस्ती ट्रैवलर में बैठाने लगा। जब कंडक्टर ने इसका विरोध किया तो एक दर्जन दबंग व्यक्ति आ गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। यह सब रेलवे बस स्टैंड पर तैनात पुलिस वालों के सामने हो रहा था लेकिन वह कुछ नहीं कह रहे थे। संजय ने बताया कि इस तरह की घटना रेलवे बस स्टैंड पर आए दिन हो रही है।

वर्जन

डग्गामारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ट्रैवलरों की सूची शासन में दे दी गई है। उसकी एक कापी एसएसपी को भेजी जाएगी। ताकि उनपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा सके।

एसके राय- आरएम, रोडवेज