Online celebritiesफेमस एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी मैकफी ने एक स्टडी करवायी जिसके अकॉर्डिंग प्रियंका ने यह प्लेस पोर्न स्टार सनी लियोन को डिफीट देकर हासिल किया, जो लास्ट इयर इस लिस्ट में टॉप पर थीं. लिस्ट में करीना कपूर और अक्षय कुमार टॉप फाइव में है. अपने फेवरेट स्टार की  इनफॉरमेशन हासिल करने में लगे फैन्स की पर्सनल जानकारी कलेक्ट करने के लिए साइबर क्रिमिनल किस प्रकार सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करते हैं यह रिसर्च इसी पर बेस्ड है. स्टार्स से रिलेटेड किसी भी इनफार्मेशन को सर्च करते समय अक्सर गलत लिंक्स का लालच दिया जाता है.
 
मैकफी इंडिया में कंज्यूमर और मोबाइल बिजनेस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट वेंकटसुब्रमण्यम कृष्णपुर ने कहा, ‘इंडिया में जहां सेलिब्रिटी को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं साइबर क्रिमिनल अक्सर उनके नाम का यूज यूजर्स को उन साइटस की ओर अट्रैक्ट करने में करते हैं जिनमें पर्सनल इनफार्मेशन का डाटा चुराने वाले और कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ्टवेयर यूज होते हैं.’ टॉप टेन में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और रितिक रोशन भी शामिल हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk