चार साल पहले मिला गिफ्ट

दरअसल, इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल(आईटीएटी) ने प्रियंका चोपड़ा के आवास पर साल 2011 में आय से अधिक संपति के मामलें में छापे मारे थे। उस दौरान उन्हें एक्ट्रेस के पास से एक लग्जरी वॉच और एक लग्जरी कार मिले, जिसका टैक्स उन्होंने नही भरा था। जब इन चीजों को लेकर प्रियंका से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि LVMH-TAGवॉच (जिसकी कीमत तकरीबन 40लाख रुपये) और टोयोटा प्रिअस कार (जिसकी कीमत तकरीबन 27 लाख रुपये) उन्हें एक कंपनी द्वारा उनके परफॉरमेंस के लिए गिफ्ट किया गया था।

आयकर विभाग का आदेश

लेकिन आयकर विभाग ने प्रियंका के इन दलीलों को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारतीय अधिनियम के तहत प्रोफेशनल तौर पर मिले गिफ्ट पर भी उन्हें सरकार को टैक्स चुकाना पड़ेगा। आयकर विभाग का कहना था कि 'पेशे से हुए किसी प्रकार के फायदे चाहे वो पैस के रूप में हो या वास्तु के रूप में उसपर टैक्स भरना अनिवार्य है।

प्रियंका का प्रतिक्रिया

इसके अलावा आयकर विभाग के मुताबिक़ अब प्रियंका चोपड़ा को रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा गिफ्ट में मिली ज्वेलरी पर भी टैक्स भरना होगा। बहरहाल, आईटी विभाग द्वारा जारी किये गए टैक्स भरने के आदेश पर प्रियंका का कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला है। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'क्वांटिको 3' के नए सीजन के लिए काम कर ही रही हैं। इसके अलावा वे नए ऑस्कर अवार्ड की भी शूटिंग कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk