
features@inext.co.in
KANPUR : इस लम्हे पर प्रियंका थोड़ा इमोशनल हो गईं और शो के लिए अपने जज्बात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा नोट लिखकर एफबीआई एजेंट 'एलेक्स पैरिश' को विदाई दी और सभी का शुक्रिया अदा किया। प्रियंका ने लिखा, 'सीजन के एंड के साथ मैं एलेक्स पैरिश को अलविदा कह रही हूं। स्टोरी पूरी हो गई है, और एक्टर होने के नाते यह बेस्ट फीलिंग है।'
प्रियंका ने किया शुक्रिया अदा
एलेक्स को पर्दे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे मुश्किल चुनौती थी, लेकिन उससे जरूरी बात यह है कि इसने फीमेल एक्टर के लिए लीड कैरेक्टर प्ले करने के दरवाजे खोल दिए हैं। प्रियंका इसके बाद अमेरिकन दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहती हैं कि हर हफ्ते अपने दिल और दरवाजे खोलने के लिए आपका शुक्रिया।
शो से मिली एक नई पहचान
'क्वांटिको' की कास्ट और क्रू का शुक्रिया, जिसने एक शानदार टीम की तरह मेरे साथ काम किया। सभी के साथ काम करना सुखद अनुभव रहा और दोबारा साथ काम करने का इंतजार है। उनका इंमोशनल होना जाहिर सी बात है क्योंकि इस शो ने उन्हें ग्लोबल सेलेब्रिटी के रूप में पहचान दी है।
तस्वीरें : मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका-रणवीर ने थामा एक दूसरे का हाथ, ये सेलेब कपल भी हाल में दिखे हाथों में हाथ डाले
प्रियंका-निक के बाद अब दीपिका-रणवीर भी हाथों में हाथ डाले दिखे, शादी की डेट हुई कनफर्म
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk